Giridih News :साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए देवघर गयी गिरिडीह टीम

Giridih News : 12वीं झारखंड राज्य स्तरीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में भाग लेने शुक्रवार को गिरिडीह जिले की 22 सदस्यीय साइकिलिंग टीम डुमरी से देवघर के लिए रवाना हुई.

By PRADEEP KUMAR | November 7, 2025 10:08 PM

डुमरी के विधायक जयराम महतो के प्रतिनिधियों ने प्रतिभागियों को रवाना किया. खिलाड़ियों के लिए वाहन की सुविधा विधायक ने उपलब्ध कराया है. प्रतियोगिता आठ और नौ नवंबर तक कुमेंठा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स देवघर में होगी. टीम में 18 खिलाड़ी व चार तकनीकी पदाधिकारी शिवशंकर यादव, राजकुमार मेहता, नरेश कुमार व जितेंद्र महतो शामिल हैं. वहीं, खिलाड़ियों में दीपक कुमार, कौशल महतो, विवेक महतो, पीयूष कुमार, अहमद रजा, दुलारचंद चौधरी, मनीष कुमार, दीपक कुमार, प्रिंस कुमार, करण कुमार, पवन कुमार, आलोक राज, ओम कुमार, लक्ष्मी कुमारी, रौशनी कुमारी, पिंकी कुमारी, वर्षा कुमारी, अनिता कुमारी आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है