Giridih News :बगोदर से हजारीबाग को जोड़नेवाली सड़क जर्जर

Giridih News :बगोदर से हजारीबाग को जानेवाली सड़क की स्थिति दिनों- दिन खराब होती चली जा रही है. इससे आये दिन सड़क पर दुर्घटना होने का भय बना रहता है. लोगों ने तत्काल मरम्मत की मांग की है.

By MAYANK TIWARI | September 20, 2025 11:43 PM

बगोदर से हजारीबाग जानेवाली सड़क के पेयजल स्वच्छता कार्यालय और हरिहरधाम के समीप सड़क पर काफी संख्या में गड्ढे हो गये हैं. इससे आये दिन सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. यह रोड काफी व्यस्त है. एक ओर यह रोड रांची और दुमका को जोड़ती हैं. उस पर से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में बस, ट्रक और कार का परिचालन होता है.

प्रतिदिन चलती हैं सैकड़ों बसें

इस रोड पर धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग, देवघर, कोलकाता आने जाने के लिए भी बसें भी चलतीं हैं. काफी संख्या बाइक सवार भी गुजरते हैं. हरिहरधाम के समीप सड़क के जर्जर होने से आये दिन दुर्घटना होती है. स्थानीय लोगों ने सड़क मरम्मत कराने की मांग की है. बता दें कि बीते दिनों हरिहरधाम रोड के एक छोर पर सड़क के किनारे गड्ढे हो गये थे. मिट्टी-मोरम डालकर स्थानीय समाजसेवियों ने इसकी मरम्मत कराई थी. जेएलकेएम की ललीता कुमारी ने कहा कि जगह-जगह बने गड्ढे में जल जमाव से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इस पर विभागीय पहल होनी चाहिये, ताकि समय पर सड़क बन सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है