Giridih News :गिरिडीह के लोगों को मिलेगी जैव विविधता पार्क की सौगात

Giridih News :गिरिडीह के लोगों को जल्द ही जैव विविधता पार्क की सौगात मिलेगी. गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुम्हरलालो में वन विभाग की जमीन पर लगभग 14 करोड़ की लागत से 94 हेक्टेयर भूमि पर जैव विविधता पार्क का निर्माण किया जा रहा है.

By PRADEEP KUMAR | November 8, 2025 11:10 PM

इस पार्क का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता का संवर्धन और पारिस्थितिकी तंत्र का संतुलन बनाये रखना है. जैव विविधता पार्क ना केवल प्रकृति के संरक्षण में मदद करेगा, बल्कि यह शिक्षा, पर्यटन और अनुसंधान के लिए भी महत्वपूर्ण होगा.

विभाग लगातार कर रहा मॉनीटरिंग

इस पार्क का निर्माण पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार की पहल पर वन विभाग की ओर से किया जा रहा है. डीएफओ मनीष तिवारी के मार्गदर्शन में रेंजर एसके रवि सहित विभागीय टीम कार्य की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. गिरिडीह के लिए यह पर्यटक हब के रूप में शुमार होगा. प्रकृति की गोद में बन रहा यह पार्क स्कूली बच्चों, शोधकर्ताओं और आम लोगों को पर्यावरण व जैव विविधता के महत्व के प्रति जागरूक करेगा. साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने सहित स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करेगा. यहां आने वाले पर्यटक विभिन्न प्रकार के पौधे देख सकते हैं. पौधों की दुर्लभ प्रजातियों से रू-ब-रू हो पायेंगे.

40 हजार पौधे पर्यटक को करेंगे आकर्षित

जैव विविधता पार्क में 40 हजार पौधे पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे. इसमें औषधीय पौधों के अलावे अलग-अलग किस्म के पौधे हैं. इन पौधों के माध्यम से औषधीय और आध्यात्मिक जानकारी प्राप्त की जा पायेगी. इनमें कई फलदार पौधे भी शामिल हैं. आम, बांस व गुलाब के 50-50 किस्म का पौधा अपनी खूबसूरती के साथ आंगतुकों को प्रभावित करेगा. इन पौधों को लेकर स्कूली बच्चे यह जानकारी प्राप्त करेंगे कि जीवन के लिए यह कितना जरूरी है. इसलिए इसे सहेजकर रखने की जरूरत है.

हरी-भरी वादियों से घिरा होगा पार्क

जैव विविधता पार्क में डैम बन रहा है. चारों ओर हरियाली और बीच में डैम प्राकृतिक सौंदर्य का अहसास करायेगा. लोग इसके आसपास सुकून के पल व्यतीत करेंगे. पार्क में एक ऊंचे स्थान पर कछुआ आकार के रेस्ट हाउस का शिलान्यास हो चुका है. रेस्ट हाउस की मैपिंग बना ली गयी है. इसके अलावे ऑडिटोरियम, गार्डेन, शौचालय, दो वाच टावर आदि का निर्माण करना है. यहां आने वाले लोग 13 किमी वाकिंग सुविधाजनक तरीके से कर सकते हैं. इसके लिए पेवर ब्लॉक लगाया जा रहा है. बुजुर्गों के लिए बैट्री वाली कार की व्यवस्था होगी. पार्क के बगल में उसरी नदी का व्यू वाच टावर से हो सकता है.

बन रहा है तितली आकार का भव्य प्रवेश द्वार

जैव विविधता पार्क का भव्य प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है. तितली के रूप में इसका स्वरूप दिया जा रहा है. बाउंड्रीवॉल का निर्माण हो रहा है. रेंजर एसके रवि ने बताया कि 14 करोड़ की लागत से पार्क बनाया जा रहा है. मार्च 2026 तक पार्क बन जाने का लक्ष्य है. हालांकि विभाग फरवरी में ही इसे पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि डीएफओ मनीष तिवारी के मार्गदर्शन में पार्क का निर्माण कार्य चल रहा है. कहा कि पार्क की प्रशासनिक व्यवस्था वन विभाग के पास रहेगी.

टूरिज्म की दृष्टि से उपयोगी होगा जैव विविधता पार्क : सुदिव्य

झारखंड सरकार के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि बराकर का यह इलाका टूरिज्म की दृष्टि से बहुत ही उपयोगी व महत्वपूर्ण है. जैव विविधता पार्क बन जाने से लोगों को विभिन्न तरह के पौधों की प्रजातियां एक जगह देखने के लिए मिलेंगी. इसके अलावे कैफेटेरिया रहेगा, जहां खाने की व्यवस्था होगी. लोगों के घूमने के लिए बैट्री ऑपरेटेड वाहन उपलब्ध होगा. चूंकि क्षेत्र बड़ा है, ऐसे में जो बुजुर्गों के घूमने में बैट्री ऑपरेटेड वाहन से सहूलियत होगी. लोग वीकेंड में इस पार्क के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा सकते हैं. आने वाले दिनों में लोग गैस चूल्हा लाकर खुद से खाना बनाकर खा सकते हैं, इसके लिए स्थल चिह्नित होंगे. यह इलाका लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट होगा, जहां परिवार के साथ चार-पांच घंटा का समय व्यतीत कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि गिरिडीह के लिए उसरी फॉल और खंडोली के बाद यह तीसरा पर्यटक स्थल बनेगा. उन्होंने कहा कि शिखर जी आने वाले पर्यटकों के लिए भी यह पार्क दर्शनीय होगा. गिरिडीह मुख्यालय से 12 किमी दूर तय कर लोग घूमने-फिरने के लिए यहां पहुंचेंगे. इसके अलावे आसपास के जिलों से भी लोग यहां पर आयेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है