Giridh News :पहलगाम की घटना ने जनमानस को झकझोर दिया है : डॉ रवींद्र राय
Giridh News :भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने पहलगाम में घटित आतंकी घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है. कहा कि इस घटना ने जनमानस को झकझोर कर रख दिया है.
भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने पहलगाम में घटित आतंकी घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस घटना ने जनमानस को झकझोर दिया है. लोगों में भारी आक्रोश है. अंतरराष्ट्रीय षडयंत्रकारियों ने देश को अशांत करने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. उक्त बातें उन्होंने गुरुवार को आंबेडकर भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. डॉ राय ने कहा कि आतंकवादियों ने निर्दोषों की हत्या की है. कश्मीर की वादियों में घूमने गये पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर गोली मारी गयी. कहा कि कश्मीर की अर्थव्यवस्था के लिए वहां पर टूरिज्म बढ़ रहा था. प्रेस वार्ता के दौरान जिला महामंत्री महेंद्र वर्मा, कामेश्वर पासवान, संजीत सिंह पप्पू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
