Giridih News :झारखंड में भू-माफियाओं का बढ़ा है मनोबल : सांसद

Giridih News :जमुआ के पेटहंडी में बुधवार को आजसू जिला कमेटी की एक बैठक हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि संगठन से नेता बनते हैं. संगठन मजबूत होगा तो बीडीओ-सीओ, थानेदार भी हड़के रहेंगे.

By PRADEEP KUMAR | June 11, 2025 11:48 PM

आजसू जिला कमेटी की बैठक संपन्न, कई मुद्दों पर हुआ चर्चा

जमुआ के पेटहंडी में बुधवार को आजसू जिला कमेटी की एक बैठक हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि संगठन से नेता बनते हैं. संगठन मजबूत होगा तो बीडीओ-सीओ, थानेदार भी हड़के रहेंगे. कहा कि झारखंड में भू-माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है. रघुवर सरकार में पंचायत प्रतिनिधियों को शक्ति दी गयी थी लेकिन झारखंड सरकार पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों को छीन रही है. आज पदाधिकारी पंचायत प्रतिनिधि को बैठने का महत्व नहीं दे रहें हैं. बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं. कहा कि पदाधिकारी का मनोबल तोड़ने के लिए संगठन को मजबूत करें. उन्होंने जिला कमिटी को निर्देश किया कि संगठन को मजबूत करने को लेकर संगठन का विस्तार करें. कार्यकर्ताओं के दर्द को सुनने के लिये जनता दरबार लगाएं. जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव ने कहा कि जन सवालों को लेकर आजसू पार्टी सक्रिय भूमिका निभा रही है. उन्होंने कहा कि जनता के विकास को लेकर संगठन काफी गंभीर है.

कुछ कार्यकर्ताओं की शिकायत मिली है

जिला प्रभारी कांशीनाथ सिंह ने कहा कि आगामी 20 जून तक सभी प्रखंड में संगठन को मजबूत कराकर 22 जून को पार्टी का स्थापना दिवस हर प्रखंड मुख्यालय में मनाया जायेगा. कहा कि कुछ कार्यकर्ताओं की शिकायतें मिली है केंद्रीय नेतृत्व द्वारा पदाधिकारी का मनोनीत कर संगठन में दरार पैदा की जा रही है. इस मामले को सुप्रीमो को अवगत कराया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव व संचालन संचालन केंद्रीय सचिव छक्कन महतो ने की. मौके पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रियंका शर्मा, कंपू यादव ,जिला कार्यकारी अध्यक्ष शंकर यादव,अनूप कुमार पांडे ,कैलाश महतो, अजय द्विवेदी, यशोदा देवी, दीपक कुमार पाण्डेय, पप्पू खान अशोक सिंह विनोद कुमार, पूनम देवी, प्रदीप मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है