Giridih News :विधायक ने किया उत्क्रमित उच्च विद्यालय धीरोसिंगा का निरीक्षण

Giridih News :जमुआ प्रखंड के पिंडरसोत पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय धीरोसिंगा का गुरुवार को विधायक डॉ मंजू कुमारी ने औचक निरीक्षण किया. सबसे पहले उन्होंने कार्यालय कक्ष का मुआयना किया और प्रभारी से इसे व्यवस्थित करने की बात कही.

By PRADEEP KUMAR | August 7, 2025 11:44 PM

जमुआ प्रखंड के पिंडरसोत पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय धीरोसिंगा का गुरुवार को विधायक मंजू कुमारी ने औचक निरीक्षण किया. सबसे पहले उन्होंने कार्यालय कक्ष का मुआयना किया और प्रभारी से इसे व्यवस्थित करने की बात कही. इसके साथ ही कहा कि यहां बाबा साहब की तस्वीर लगायें और सुसज्जित करें. उन्होंने प्रबंधन समिति का रजिस्टर भी देखा. बिना क्रय समिति के विकास राशि से फर्नीचर व अन्य सामग्री का क्रय किस आधार पर किया गया, यह भी सवाल किया. प्रबंधन समिति की मासिक बैठक नहीं होने, विद्यालय के कई कमरे में पंखे नहीं होने पर भी विधायक ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने बच्चों से भी बात करके जानकारी ली.

500 छात्रों के लिए हैं महज तीन शिक्षक

बताते चलें कि उक्त विद्यालय में 500 छात्रों में मात्र तीन शिक्षक हैं, जिसमें एक सरकारी और दो पारा शिक्षक हैं. स्थानीय भाजपा नेता कार्तिक मंडल ने शौचालय में गंदगी रहने और प्रबंधन समिति की नियमित बैठक नहीं होने की बात उठायी. प्रमोद शर्मा ने अध्यक्ष के चयन में गुटबाजी करने व पारदर्शिता में कमी होने की बात कही. विद्यालय के सचिव अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यहां शिक्षकों की कमी है. विद्यालय में जो कमियां हैं उन्हें शीघ्र दूर किया जाएगा, लेकिन शिक्षक की कमी को विभाग से दूर करवाया जाये. प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष राजू मंडल ने कहा कि विद्यालय को सीमित संसाधनों में भी अच्छे से चलाने का प्रयास किया जा रहा है. पठन पाठन से लेकर प्रबंधन तक में पहले की अपेक्षा बहुत सुधार हुआ है. आगे और भी सुधार करवाया जाएगा. ग्रामीण सीता देवी ने कहा कि विधायक का सराहनीय प्रयास है. नरसिंह मंडल ने कहा कि सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, विभिन्न उच्च विद्यालयों में बन रहे भवनों का औचक निरीक्षण होना चाहिए. विधायक के साथ झारखंडधाम मंडल अध्यक्ष गंगाधर वर्मा, सीता देवी सहित कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है