Giridih News :कुएं में गिरने से ठाकुरबाड़ी के महंत का निधन
Giridih News :श्री लक्ष्मी नारायण राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी सरिया के महंत अर्जुन दास (90 वर्ष) का कुएं में गिरने से निधन हो गया. उनके निधन से सरिया व आसपास के क्षेत्र में शोक है.
बताया जाता है कि महंत की तबीयत ठीक नहीं थी. धूप में शरीर को सेंकने के लिए मंदिर परिसर में बने कुएं के पास गये. इसी दौरान वह लड़खड़ा कर हुए कुएं में गिर गये, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आयी. जानकारी मिलने पर लोगों ने उन्हें कुएं से निकाला और इलाज के लिए देवकी अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. महंत के निधन की सूचना पर सरिया बाजार और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके अंतिम दर्शन को लेकर काफी भीड़ इकठ्ठा हो गयी.
बनारस में आज होगा अंतिम संस्कार
सूचना मिलने पर सरिया पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और संबंधित जानकारी लिया. मंहत के पुत्र सुरेश पांडेय ने सरिया थाना को आवेदन देते हुये घटना की जानकारी दी तथा किसी प्रकार की कानूनी प्रक्रिया नहीं करने का आग्रह किया. साथ ही उनके अंतिम संस्कार के लिए शव को बनारस ले जाने की अनुमति की मांगी. बता दें कि अर्जुन दास कई वर्षों से ठाकुरबाड़ी टोला में मुख्य पुजारी थे. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार बनारस में किया जायेगा.
पूर्व सांसद समेत अन्य ने जताया शोक
मंहत के निधन पर कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय, आशीष तर्वे, विष्णु राय, आदित्य सिंह, एलएन पांडेय, परमानंद मोदी, किशुन राय, सुमित आनंद, भिखारी राय, उमेश कुमार, शंकर सलूजा, पंकज अग्रवाल, विजय अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, भीमसेन मोदी, पप्पू मोदी समेत अन्य ने शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
