Giridih News :सोशल मीडिया में दिशोम गुरु पर अभद्र टिप्पणी करनेवाली युवती हिरासत में
Giridih News :दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बारे में सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक युवती को महंगा पड़ गया. मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुरुवार को मामले में नगर इलाके से युवती को हिरासत में ले लिया.
दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बारे में सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक युवती को महंगा पड़ गया. मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुरुवार को मामले में नगर इलाके से युवती को हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि गिरिडीह के एक युवक ने बुधवार को अपने फेसबुक पेज पर शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट साझा की थी. उसी पोस्ट पर युवती ने अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जतानी शुरू कर दी. स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाना में शिकायत दर्ज करायी. शिकायत मिलते ही पुलिस ने युवती की पहचान की और गुरुवार को उसे उसके घर से हिरासत में लिया. फिलहाल उससे पूछताछ चल रही है. पुलिस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
