Giridih News : जलजमाव होने से आवागमन में हो रही परेशानी

Giridih News : पानी निकासी की व्यवस्था कराने की मांग

By MANOJ KUMAR | May 28, 2025 12:39 AM

Giridih News : देवरी प्रखंड के मंडरो बाजार स्थित श्रीराम चौक पर जलजमाव होने व कीचड़ जमा होने से सड़क पर से आवागमन करना मुश्किल हो गया है. कीचड़ में फंसकर कई बाइक सवार गिर रहे हैं. बाजार में पानी निकासी की सुविधा नहीं रहने की वजह से यह समस्या उत्पन्न हुई है. पूर्व मुखिया रामेश्वर सिंह, भाजपा नेता सुनील साव, पंकज वर्मा, रवि पंडित, सदानंद विश्वकर्मा, रामजी विश्वकर्मा, विनय चौधरी आदि ने जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि हल्की बारिश में सड़क पर जलजमाव हो जाता है. वर्तमान समय में एक से डेढ़ फीट पानी वहां जमा हो गया है. जलजमाव के आसपास लोग दुर्गंध व मच्छर से भी परेशान हो रहे हैं. ग्रामीणों ने पानी निकासी की व्यवस्था करवाने की मांग की है. बताया कि नाला बनाकर व बाजार में सड़क को ऊंचा कर जलजमाव की समस्या को दूर किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है