Giridih News :घर में सोया था परिवार, दो लाख की हो गयी चोरी
Giridih News :सरिया थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से लोगों में दहशत है. बुधवार की रात सरिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार के ठाकुरबाड़ी टोला में चोरी हो गयी. चोरों ने एक घर से नगदी समेत लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.
सरिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार के ठाकुरबाड़ी टोला की घटना
सरिया थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से लोगों में दहशत है. बुधवार की रात सरिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार के ठाकुरबाड़ी टोला में चोरी हो गयी. चोरों ने एक घर से नगदी समेत लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. जानकारी के अनुसार ठाकुरबाड़ी टोला निवासी पंकज कुमार पांडेय, के घर में चोर घुसे और अलमारी को तोड़कर करीब 60 हजार रुपये नकद और लगभग डेढ़ लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गये. पंकज ने बताया कि परिवार के सदस्यों को इस घटना की जानकारी तब हुई, जब वह सुबह लगभग तीन बजे उठे. देखा कि कमरों का सामान बिखरा पड़ा है. अलमारी खुली हुई और संदूक छत पर फेंका हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही सरिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. चोरी की इस घटना के बाद मोहल्ले में भय का माहौल है. लोग अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. हालांकि, पुलिस ने जल्द ही इसका खुलासा करने का भरोसा दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
