Giridih News :इंजन को नदी से बाहर निकाला, टेलर निकालने का प्रयास

Giridih News :बराकर नदी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में 40 फीट नीचे गिरे टेलर (एनएल 01 एई 1688) के इंजन को क्रेन के सहारे शुक्रवार को निकाल लिया गया, लेकिन टेलर नहीं निकला था.

By PRADEEP KUMAR | July 4, 2025 10:49 PM

बराकर नदी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में 40 फीट नीचे गिरे टेलर (एनएल 01 एई 1688) के इंजन को क्रेन के सहारे शुक्रवार को निकाल लिया गया, लेकिन टेलर नहीं निकला था. इस दौरान काफी संख्या में लोग पहुंच गये. मालूम रहे कि सोमवार की रात एक मालवाहक टेलर अनियंत्रित होकर बराकर नदी की रेलिंग तोड़ते हुए गिर गया था. हालांकि, इस घटना में चालक बच गया. मछुआरों की मदद से चालक को सकुशल नदी से निकाल लिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है