Giridih News :सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों मोहा मन
Giridih News :सदर प्रखंड अंतर्गत महेशलुंडी पंचायत में झारखंड स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव ने धरती आबा बिरसा मुंडा की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर की.
समारोह का सबसे आकर्षक हिस्सा जेएसएलपीएस की दीदियों और नि:शुल्क शिक्षा केंद्र महेशलुंडी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत झारखंडी संस्कृति पर आधारित नाटक, नृत्य और गीत रहा, जिनमें संस्कृति, संघर्ष और समुदाय की भावना को सुंदर तरीके से प्रदर्शित किया गया.
एकता की दिलायी शपथ
इस दौरान जेएसएलपीएस के सखी मंडल ने उपस्थित लोगों को सुंदर समाज और सामुदायिक एकता के निर्माण की शपथ भी दिलायी. मुखिया शिवनाथ साव ने झारखंड के इतिहास, इसके आंदोलनकारी नायकों और बिरसा मुंडा के त्याग को याद करते हुए कहा कि राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम समाज में प्रेम, शांति, भाईचारा और विकास की सोच को आगे बढ़ायें. मौके पर बसंती देवी, सरिता मुर्मू, उर्मिला शीला, वर्षा, सरिता शर्मा, चंचला देवी, अनु देवी, बबीता कुमारी, ममता रानी, साधना देवी, गुड़िया देवी, रिंकी देवी, भोला प्रसाद, रमेश कंधवे, जगत पासवान, सागर कुमार, जगदीश दास, सुमित कुमार, बासुदेव दास, अनूप साव, अमरनाथ सिन्हा, ओमकार पासवान, सौरभ कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
