Giridih News : भाकपा माले का इंसाफ दो मार्च 12 को
Giridih News : मामूली विवाद में बाघमारा क उदय यादव की हत्या कर देने का मामला
Giridih News : 12 मई को भाकपा माले धनवार के कारुडीह में इंसाफ दो मार्च व आक्रोश सभा करेगी. इस दौरान बाघमारा के उदय यादव की हत्या के सभी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग सहित अन्य आपराधिक घटनाओं के उद्भेदन व अपराध पर नियंत्रण की मांग की जायेगी. कार्यक्रम के बाबत भाकपा माले धनवार के कार्यालय प्रभारी अयूब अंसारी ने बताया कि शुक्रवार को इसकी लिखित सूचना खोरीमहुआ एसडीओ को दे दी गयी है. कहा कि एक मामूली विवाद में कारुडीह के एक दुकानदार व उसके परिजनों द्वारा बाघमारा के उदय यादव की हत्या कर दी गई. इस मामले में 13 लोग नामजद हैं. जबकि मात्र दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसी तरह दो वर्ष पूर्व नवादा में चाची-भतीजी की निर्मम हत्या कांड का अबतक खुलासा नहीं किया गया. 14 वर्षीय प्रेम कुमार यादव पिछले सात-आठ माह से लापता है, पूलिस उसे अबतक खोज नहीं पाई है. कहा कि पुलिस की इन्हीं नाकामियों के खिलाफ आक्रोश सभा का आयोजन कर इंसाफ की मांग की जायेगी. मौके पर भलुटांड़ पंचायत के मुखिया शंकर पासवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
