Giridih News :गंदगी के पास निगम का लगाया पुतला, माला पहनाकर किया सम्मानित

Giridih News :गिरिडीह शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में रविवार को जागरूक जनता संघ के सदस्यों के द्वारा नगर निगम के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया गया. जहां गंदगी दिखी संस्था के सदस्यों ने निगम का पुतला बना माला पहनाया.

By PRADEEP KUMAR | November 9, 2025 9:37 PM

रविवार की सुबह जागरूक जनता संघ के सदस्य शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में घूम-घूमकर निरीक्षण किया. इसमें जहां-जहां गंदगी और कचरा का ढेर जमा था, उन स्थानों पर नगर निगम का पुतला बनाकर और फूलमाला पहनाकर निगम को सम्मानित किया. सदस्यों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. कहा कि लगातार नगर निगम से शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई कराने की मांग की जा रही है, लेकिन निगम सोया हुआ है.

गली-मुहल्लों में लगा हुआ है कचरे का अंबार

इसके कारण शहर के अधिकांश गली-मुहल्लों में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. संघ के विशाल चंद्रवंशी, राकेश कुमार वर्मा, सौरभ कुमार, पवन मंडल, प्रिंस कुमार मंडल, चंदन आदि ने बताया कि नगर निगम गली-मुहल्लों की नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं करवा रहा है. गंदगी व इससे निकलने वाली दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. कई स्थानों पर ना तो डस्टबिन है और ना ही कचरा फेंकने की कोई व्यवस्था. जहां डस्टबिन है, वहां सफाई होती ही नहीं है. शहर में जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ. संबंधित एजेंसी भी इस पर ध्यान नहीं दे रही है. शिकायत के बाद भी निगम गंदगी साफ करवाने के प्रति गंभीर नहीं है. इससे शहरवासी परेशान हैं. तगा कि यदि एक सप्ताह के अंदर निगम साफ-सफाई के प्रति गंभीर नहीं होता है, तो आंदोलन तेज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है