profilePicture

Giridih News :बीडीओ की पहल पर कंप्यूटर ऑपरेटर ने लौटाया मुखिया का डोंगल

Giridih News :बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर आनंद कुमार की कार्यशैली के खिलाफ मधवाडीह पंचायत के मुखिया मो सदिक ने बीडीओ से की शिकायत थी. शिकायत के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर ने मुखिया का डोंगल वापस कर दिया है.

By PRADEEP KUMAR | May 29, 2025 10:58 PM
an image

बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर आनंद कुमार की कार्यशैली के खिलाफ मधवाडीह पंचायत के मुखिया मो सदिक की शिकायत से संबंधित समाचार प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू गुरुवार को हरकत में आये. बीडीओ ने तत्काल कंप्यूटर ऑपरेटर को मुखिया के डोंगल को वापस लौटाने की बात कही. उनके निर्देश पर कंप्यूटर ऑपरेटर में डोंगल लौटा दिया. बीडीओ ने ऑपरेटरों को हिदायत दी कि किसी भी सूरत में किसी पंचायत का डोंगल अपने पास नहीं रखें. डोंगल रखने की दुबारा शिकायत मिलने के बाद संबंधित ऑपरेटर पर कार्रवाई होगी.

अपने पास डोंगल रखें मुखिया: बीडीओ

वहीं, सभी पंचायतों के मुखिया को भी डोंगल अपने पास रखने और अपनी मौजूदगी में उपयोग करने की बात कही है. इधर डोंगल मिलने के बाद मुखिया मो सदिक अंसारी ने बताया कि लंबे समय से उक्त ऑपरेटर मनमानी कर रहा था. कई बार बिना उनकी जानकारी के मनरेगा योजना का डिमांड काट रहा था. ग्रामीणों से कंप्यूटर ऑपरेटर की अन्य शिकायत भी मिली. शिकायत के बाद उन्होंने ऑपरेटर से डोंगल की मांग की तो, उन्हें कानूनी पाठ पढ़ाया गया. इसके बाद उन्होंने बीडीओ को आवेदन देकर ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मुखिया ने डोंगल वापस करने को महज खानापूर्ति बताया. कहा कि इससे ऑपरेटरों का मनोबल बढ़ता जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version