Giridih news: बझहरनाथ मंदिर परिसर में प्रमुख ने किया पौधरोपण

Giridih news: इस क्रम में प्रमुख व अन्य लोगों ने आम अमरुद समेत दर्जनभर फलदार पौधे लगाए. प्रमुख ने कहा कि गांडेय के सामाजिक कार्यकर्ता सह मंदिर के संस्थापक शंकर कुटरियार के सौजन्य से मंदिर परिसर में पौधरोपण किया जा रहा है. पौधारोपण करने से मंदिर परिसर का पर्यावरण स्वच्छ रहेगा.

By MAYANK TIWARI | September 14, 2025 11:55 PM

प्रखंड मुख्यालय स्थित बझहरनाथ मंदिर परिसर में रविवार को मंदिर के संस्थापक शंकर कुटरियार के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया. मौके पर प्रमुख राजकुमार पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता श्याम पाठक, शिक्षक सुधीर गुप्ता समेत अन्य लोगों ने संयुक्त रुप से पौधारोपण किया. इस क्रम में प्रमुख व अन्य लोगों ने आम अमरुद समेत दर्जनभर फलदार पौधे लगाए. प्रमुख ने कहा कि गांडेय के सामाजिक कार्यकर्ता सह मंदिर के संस्थापक शंकर कुटरियार के सौजन्य से मंदिर परिसर में पौधरोपण किया जा रहा है. पौधारोपण करने से मंदिर परिसर का पर्यावरण स्वच्छ रहेगा. मंदिर के संस्थापक ने कहा कि जीवितपुत्रिका व्रत के दिन मंदिर परिसर में पौधरोपण किया गया है. हर मनुष्य को पर्व त्योहार और खुशियों के अवसर पर पौधरोपण करना चाहिए. मौके पर गौतम पाठक, राजकुमार राम, दीपक गुप्ता समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है