Giridih News :लड़का पक्ष पर मारपीट व दुर्व्यवहार का आरोप
Giridih News :धनवार थाना क्षेत्र के बंदारी गांव आये बिरनी प्रखंड के गिधाटांड़ के लोगों के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. गिधाटांड़ के लोग तिलक चढ़ाने बंदारी आये थे. घटना के बाद लड़की पक्ष ने थाना में शिकायत की है.
बिरनी प्रखंड के गिधाटांड़ से बुधवार को तिलक चढ़ाने धनवार के बंदारी गांव आये लोगों के साथ लड़का पक्ष वालों द्वारा अभद्र व्यवहार व मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत लड़की के पिता गिधाटांड़ गांव निवासी जयकिशन पासवान ने गुरुवार को धनवार थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री प्रीती कुमारी की शादी बंदारी गांव निवासी महेश पासवान के साथ तय की थी. तिलक के रूप में डेढ़ लाख रुपये नगद और अन्य सामान पहले ही दिया जा चुका है. एक मोटरसाइकिल और शेष राशि बाद में देने की बात तय हुई थी. जयकिशन पासवान के अनुसार 16 अप्रैल को वे लगभग 50 लोगों के साथ तिलक की रस्म के लिए बंदारी गांव पहुंचे थे. लेकिन, वहां लड़का और उसके परिजनों ने और अधिक दहेज की मांग करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. जब उन्होंने दो दिन का समय मांगा तो लड़का पक्ष ने ना सिर्फ उनकी बात ठुकरा दी, बल्कि उनके साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की करते हुए भरी सभा में बेइज्जत कर गांव से भगा दिया. तिलक में लाये गये सामानों को भी तोड़-फोड़कर नष्ट कर दिया गया. जयकिशन ने थाने में आवेदन देकर लड़के और उसके परिजनों पर कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि इससे उन्हें ना सिर्फ आर्थिक नुकसान हुआ, बल्कि सामाजिक रूप से भी अपमानित होना पड़ा. धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
