Giridih News :चार दिनों से लापता युवक का शव मिला शव, सनसनी

Giridih News :चार दिनों से लापता चल रहे धनवार थाना क्षेत्र के सिरसाय निवासी शंकर राय (40) का शव मंगलवार की सुबह संदिग्ध स्थिति में गांव के बगल खेतों के बीच बने नाले से मिला. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

By PRADEEP KUMAR | November 25, 2025 11:29 PM

शव की पहचान होते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. मिली जानकारी के अनुसार शंकर राय पिछले शनिवार की सुबह आठ बजे अचानक लापता हो गया. परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. स्थानीय ग्रामीणों ने खेतों से दुर्गंध मिलने पर खोजबीन की तो नाले में शव दिखा. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना धनवार पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दया.

परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

जुटे ग्रामीणों और परिजनों ने आशंका जतायी कि शंकर की हत्या कर शव नाले में फेंक दिया गया. मृतक की पत्नी पुष्पा देवी ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुष्पा ने जल्द पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपलब्ध कराने की मांग भी की है, ताकि मृत्यु के कारणों का खुलासा हो सके. मृतक के भाई रामजी राय का कहना है कि शंकर शांत स्वभाव का था और किसी से निजी विवाद की जानकारी नहीं थी. इधर, पुलिस मामले को गंभीरता से लेते जांच शुरू कर दी है. मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल और अंतिम बार देखे जाने के स्थानों की जांच की जा रही है. थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल ने बताया कि जांच जारी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है