Giridih News :10 दिनों से लापता विवाहिता का शव कुएं से बरामद, घर छोड़कर भागे ससुराल वाले

Giridih News :हीरोडीह थाना क्षेत्र के नीमाडीह (मलहो) गांव की 29 वर्षीय विवाहित रीना देवी पति गुलाब राय का शव रविवार को गांव के एक मदरसे के पास स्थित एक कुएं से पुलिस ने बरामद किया है. शव मिलने के बाद मृतका के ससुराल वाले फरार हो गये हैं.

By PRADEEP KUMAR | April 20, 2025 11:46 PM

हीरोडीह थाना क्षेत्र के नीमाडीह (मलहो) गांव की 29 वर्षीय विवाहित रीना देवी पति गुलाब राय का शव रविवार को गांव के एक मदरसे के पास स्थित एक कुएं से पुलिस ने बरामद किया है. शव मिलने के बाद मृतका के ससुराल वाले फरार हो गये हैं. विवाहिता के गायब होने के बाद गावां थाना क्षेत्र के जमडार निवासी अशोक राय ने हीरोडीह थाना आवेदन देकर कहा था कि उसकी बहन रीना देवी अपनी ससुराल रतनपुर (मलहो) से लापता है. हीरोडीह पुलिस ने एक सनहा दर्ज कर दोनों पक्षों को विवाहिता को खोजने का निर्देश दिया था. लापता विवाहिता का शव गांव के पास मिलने से चर्चा की बाजार गर्म है.

परिवार में होता रहता था विवाद

मृतक के भाई खीरो राय ने बताया कि अपनी बहन की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अपने सामर्थ्य के मुताबिक दान-दहेज देकर की थी. प्राय: घरेलू विवाद होता रहता था. रीना को समझा-बुझाकर समझौता करा दिया गया था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने गिरिडीह भेज दिया है. मृतका के पति वअन्य सदस्य घर छोड़कर फरार है. थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने कहा कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है