Giridih News :बेंगलुरु से प्रवासी मजदूर का शव पहुंचा गांव

Giridih News :पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत मांझीडीह के प्रवासी मजदूर सोनाराम (25) की मौत बेंगलुरु में हो गयी थी, बुधवार को उसका शव पीरटांड़ के मांझीडीह गांव आया. शव के आते ही चीख पुकार शुरू हो गयी. हालांकि मजदूर की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

By PRADEEP KUMAR | November 26, 2025 9:56 PM

स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक पेट दर्द होने से उसकी मौत हुई है. बताया जाता है कि मांझीडीह निवासी 25 वर्षीय सोनालाल मुर्मू पिता छोटका मुर्मू रोजगार की तलाश में बेंगलुरु गया था. वह पीरटांड़ के कल्याण गुरुकुल में ट्रेनिंग लेकर गया था. महीनों से सोनालाल बेंगलुरु में एक कंपनी में वाहन चालक का काम कर रहा था. अचानक तबीयत बिगड़ने से सोमवार को उसकी मौत होने की बात सामने आयी. मौत की खबर मिलते ही स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

मंत्री सुदिव्य सोनू ने की पहल

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से इसमें पहल करने की अपील की थी. इसके बाद मंत्री ने हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया. उनकी पहल के बाद बुधवार को शव गांव आ गया. कानूनी कार्यवाई के बाद बुधवार को शव हवाई मार्ग से रांची तथा सड़क मार्ग से पीरटांड़ आया. मामले की जानकारी देते हुए झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बिरजू मरांडी, दिलीप मुर्मू और रविलाल किस्कू ने बताया कि जिस कंपनी में वह काम करता था, उसी पर दबाव बनाकर शव मंगवाया गया. सोनाराम को एक बच्चा भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है