Giridih News :बैरिया में कुएं से मिला राजमिस्त्री का शव
Giridih News :देवरी प्रखंड अंतर्गत बैरिया गांव के टोला नावाआहर निवासी 45 वर्षीय राजमिस्त्री रामजी राम पिता मुरली राम का शव गुरुवार को घर से एक सौ मीटर की दूरी पर सिंचाई कूप में मिला. मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि उनके पति शौच जाने की बात कहकर बुधवार की रात घर से निकले थे.
बुधवार का रात शौच जाने के बात कह घर से निकला था रामजी राम
देवरी प्रखंड अंतर्गत बैरिया गांव के टोला नावाआहर निवासी 45 वर्षीय राजमिस्त्री रामजी राम पिता मुरली राम का शव गुरुवार को घर से एक सौ मीटर की दूरी पर सिंचाई कूप में मिला. मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि उनके पति शौच जाने की बात कहकर बुधवार की रात घर से निकले थे. काफी समय बीत जाने के बाद भी उसके नहीं लौटने पर रात में परिजनों के साथ उन्होंने खोजबीन शुरू की. खोजबीन के क्रम में सिंचाई कूप के पास उनका चप्पल पाया गया. इससे आशंका जतायी गयी कि वह कुएं में गिर गये हैं. गुरुवार की सुबह डीजल पंप लगाकर कूप का पानी बाहर निकाला गया.पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इसके बाद शव को निकाला गया. घटना की सूचना पर हीरोडीह थाना के पुलिस पदाधिकारी ने मौके पर पहुंचे और पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. थाना प्रभारी महेश चंद्र ने बताया की मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. इस मामले में मृतक के परिजनों ने थाना में आवेदन नहीं दिया है. रामजी राम की मौत की घटना से आहत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत से परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
