Giridih News: कुत्ते की चपेट में आने से गिरे बाइक सवार
Giridih News: पति, पत्नी व भाभी घायल, पति रेफर
Giridih News: सरिया राजधनवार मुख्य मार्ग पर बिराजपुर मोड़ से पहले रामा पंडित के घर के सामने असंतुलित होकर बाइक से गिरने से राजधनवार थाना क्षेत्र के हेमरोडीह निवासी इंद्रदेव कुमार विश्वकर्मा (43 वर्ष), उनकी पत्नी फुलवा देवी(38 वर्ष) व उसकी भाभी कौशल्या देवी (42 वर्ष) घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायल बाइक चालक इंद्रदेव को सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया. घायल इंद्रदेव ने बताया कि राजदाहधाम सरिया से शादी कार्यक्रम से वे वापस अपने घर हेमरोडीह लौट रहे थे. इसी बीच बिराजपुर मोड़ से पहले एक घर के व्यक्ति ने पाले हुए कुत्ते को अचानक रोड पर छोड़ दिया. इससे हमारी बाइक अंसतुलित होकर सड़क पर गिर गयी. घटना की सूचना थाना को नहीं दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
