Giridih News :दो पंचायतों के मुखिया को बीडीओ ने किया सम्मानित

Giridih News :बगोदर प्रखंड कार्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसके तहत बगोदर प्रखंड की दो पंचायतों के मुखिया को बेहतर कार्य करने पर सम्मानित किया गया.

By PRADEEP KUMAR | November 15, 2025 10:39 PM

सम्मान पाने वालों में तिरला की मुखिया सरिता साव और दोंदलो के मुखिया तुलसी महतो शामिल है. यह सम्मान उन्हें पंचायत में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर रखने, पंचायत सचिवालय में साफ-सफाई व अन्य कार्यों के लिए दिया गया. बीडीओ निशा कुमारी ने दोनों को सम्मानित किया. मौके पर प्रमुख आशा राज, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह समेत अधिकारी मौजूद थे.

केक काटकर मनाया गया उत्सव

गावां प्रखंड सह अंचल कार्यालय में 25वें झारखंड स्थापना दिवस पर शनिवार की सुबह बीडीओ महेंद्र रविदास व सीओ अविनाश रंजन ने बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद केट काटकर व मौजूद कर्मियों के बीच मिठाई बांटकर स्थापना दिवस मनाया. शाम प्रखंड कार्यालय को लाइट से सजाया गया. बीडीओ ने बताया कि यह उत्सव झारखंड के स्वर्णिम 25 वर्षों की उपलब्धियों का जश्न है, जो राज्य की प्रगति, संस्कृति और सामूहिक भावना का प्रतीक भी है. मौके पर अनिल कुमार, राजीव रंजन, प्रदीप कुमार, दीपक यादव, आदित्य कुमार, कैलाश पंडित, अखरुल खान, मुन्ना कुमार, बलदेव दास समेत कई कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है