Giridih News :डिक्की से पैसा निकालने का आरोपी गया जेल

Giridih News :निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार से बाइक की डिक्की से दो लाख रुपये निकालकर भागने के दौरान पकड़े गये आरोपी कटिहार बिहार के प्रभात यादव को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया.

By PRADEEP KUMAR | April 18, 2025 10:43 PM

गुरुवार को कल्हाबार निवासी कुंजलाल महतो अपने साढ़ू दिनेश महतो के साथ एसबीआई की इसरी शाखा से रकम निकालकर बाइक की डिक्की में रख दिया. दोनों बाजार में एक दुकान पर खरीदारी करने गये. इसी दौरान दिनेश से कहा कि उसकी शर्ट पर किसी ने थूक दिया है. वह शर्ट धोने गया, तो युवक डिक्की से रुपये निकालकर भागने लगा. इस दौरान कुंजलाल की नजर उस पर पड़ी, वह शोर मचाने लगा, शोर सुनकर आसपास के लोगों ने युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. पूछताछ में अपने साथ एक अन्य साथी के होने की बात स्वीकार की है.

एसडीपीओ मे लोगों के की अपील

एसडीपीओ सुमित कुमार ने लोगों से गाड़ी में ज्यादा कैश नहीं रखने की अपील की है. कहा है कि डिक्की में पैसे रखने से बचें और अगर रखना पड़े तो उसकी ठीक से निगरानी करें. गाड़ी को अच्छी तरह से लॉक करें और अलार्म सेट करें. गाड़ी के आसपास ध्यान रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है