Giridih News :झारोटेफ के बैनर तले शिक्षकों ने निकाली ध्यानाकर्षण रैली

Giridih News :झारोटेफ के बैनर तले शिक्षकों ने मंगलवार को ध्यानाकर्षण रैली निकाली. इस दौरान शिक्षकों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया.

By PRADEEP KUMAR | April 22, 2025 11:22 PM

झारोटेफ के बैनर तले शिक्षकों ने मंगलवार को ध्यानाकर्षण रैली निकाली. रैली के माध्यम से अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी राज्य के शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देने, राज्य कर्मियों की सेवा उम्र 62 वर्ष करने, केंद्रीय कर्मियों की तरह राज्य कर्मियों को शिशु भत्ता देने सहित अन्य मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री के अपर सचिव के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. अन्य मांगों में एनपीएस में जमा राशि को वापस लाने, परिवहन भत्ता आदि शामिल है. मौके पर झारोटेफ के सरिया सचिव सूर्यदेव कुमार यादव, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार मंडल, गणेश रजक, वीरेंद्र यादव, रितेश तिवारी, तालेश्वर राम, सतेंद्र सिन्हा, अशोक विश्वकर्मा, राजकुमार वर्मा, अजीत भारती, बैजनाथ साव, आलोक रंजन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है