Educational News :शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा किया मूल्यांकन कार्य

टीजीटी व पीजीटी शिक्षकों का 8900 पद सरेंडर करने समेत सरकार के अन्य निर्णयों के खिलाफ झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर मूल्यांकन कार्य किया. इधर, गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय के मूल्यांकन केंद्र निदेशक सह प्रभारी प्राचार्य दयानंद कुमार ने परीक्षकों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिये.

By PRADEEP KUMAR | April 13, 2025 12:08 AM

झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ कर रहा पद सरेंडर करने का विरोध

टीजीटी व पीजीटी शिक्षकों का 8900 पद सरेंडर करने, लेबल सात व आठ में होने वाली नियुक्ति को घटाकर लेबल छह में करने तथा चाईबासा के शिक्षा अधिकारी द्वारा एक शिक्षक को थप्पड़ मारने के विरोध में झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ गिरिडीह के आह्वान पर शिक्षकों ने शनिवार को काला बिल्ला लगाकर मूल्यांकन कार्य किया. सरकार से टीजीटी-पीजीटी शिक्षक का पद पुनः स्वीकृत करने, लेबल सात व आठ में पुनः नियुक्ति, सभी प्लस टू उच्च विद्यालयों में शिक्षक व प्राचार्य की पद सृजित कर बहाली करने तथा चाईबासा शिक्षा पदाधिकारी पर कठोर कार्रवाई की मांग की गयी. प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कर रहे थे. मौके पर जिला सचिव ऋषिकांत सिन्हा, संरक्षक मिथिलेश कुमार, कोषाध्यक्ष उमेश प्रसाद वर्मा, जितेंद्र कुमार, रेणु कुमारी, वंदना कुमारी, सुनील कुमार, सुरेश रजक, श्रीकांत त्रिपाठी, उदय यादव, अनवारुल हक, विजय यादव, निर्णय कुमार, आदित्य झा, हीरामणि रविदास, अनुपम, अंजलि सिन्हा, भावना यादव, बलवंत सिंह समेत सभी परीक्षक शामिल थे.

मूल्यांकन केंद्र निदेशक ने परीक्षकों को दिये निर्देश

गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय के मूल्यांकन केंद्र निदेशक सह प्रभारी प्राचार्य दयानंद कुमार ने इंटरमीडिएट कला के सभी परीक्षकों को झारखंड अधिविद्य परिषद के गाइडलाइन के अनुसार कई निर्देश दिये. कहा कि सभी परीक्षक को पारदर्शी व स्टेप वाइज मूल्यांकन करने, मूल्यांकन केंद्र पर मोबाइल फोन प्रयोग नहीं करने, अंक पत्रक सावधानीपूर्वक भरने, सभी प्रधान परीक्षक व परीक्षकों को ससमय मूल्यांकन कार्य प्रारंभ एवं समाप्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि डीइओ वसीम अहमद के निर्देश पर मूल्यांकन के लिए केंद्र के सभी कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. मौके पर केंद्र समन्वयक अकबर अंसारी, उपेंद्र राय, विवेक कुमार, रणजीत सिंह, गौरी मुखर्जी, ओमव्रत झा सहित सभी प्रधान व सहायक परीक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है