Giridih News : हाजिरी बनाकर चले जाते हैं शिक्षक व प्रधानाध्यापक

Giridih News : गावां के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंझने का मामला

By OM PRAKASH RAWANI | August 8, 2025 10:30 PM

Giridih News : गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंझने हिंदी में हाजिरी बनाकर शिक्षकों और प्रधानाध्यापक के गायब होने का मामला सामने आया है. शुक्रवार को कांग्रेस नेता मरगूब आलम के विद्यालय पहुंचने पर यह खुलासा हुआ. उन्होंने बीइइओ को वीडियो कॉल कर स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि ग्रामीण लंबे समय से शिकायत कर रहे थे थी विद्यालय के प्रधानाध्यापक और कुछ शिक्षक नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते हैं. वह केवल हाजिरी बना चले जाते हैं. कई बार तो पूरा दिन स्कूल शिक्षक विहीन रहता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित होती है. शुक्रवार को विद्यालय पहुंचने पर हकीकत सामने आयी. कहा कि विद्यालय में कुल सात शिक्षक पदस्थापित हैं, जिनमें से एक मेडिकल अवकाश पर थे. शेष छह शिक्षकों में से केवल चार शिक्षक ही मिले. प्रधानाध्यापक टेक बहादुर पासवान भी अनुपस्थित थे. उन्होंने बीइइओ से ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है