-नाबालिग से छेड़खानी के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Giridih News :पचंबा थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में स्थानीय लोगों ने एक शिक्षक की जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया.

By MAYANK TIWARI | September 20, 2025 11:40 PM

पचंबा थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोप में स्थानीय लोगों ने एक शिक्षक की जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. आरोपी की पहचान भंडारीडीह निवासी तारिक केसर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को तारिक केसर ने एक छात्रा के साथ छेड़खानी की थी. घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले के लोगों ने शिक्षक की पकड़ कर पहले धुनाई की और फिर उसे एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना पचंबा थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर थाना लायी. पूछताछ के बाद शनिवार को पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया. मामले को लेकर पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था. हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद आरोपी को शनिवार को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है