Giridih News :गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा ने मनायी भामाशाह की जयंती

Giridih News :जिला तैलिक साहू सभा की ओर से नगर भवन गिरिडीह में भामाशाह जयंती को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धनबाद के सांसद ढुलू महतो थे. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बालगोविंद साहू ने की, जबकि संचालन महासचिव धर्मप्रकाश ने किया.

By PRADEEP KUMAR | April 23, 2025 11:33 PM

धनबाद सांसद ढुलू महतो ने दानवीर भामाशाह की जीवनी पर डाला प्रकाश

जिला तैलिक साहू सभा की ओर से नगर भवन गिरिडीह में भामाशाह जयंती को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धनबाद के सांसद ढुलू महतो थे. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बालगोविंद साहू ने की, जबकि संचालन महासचिव धर्मप्रकाश ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ढुलू महतो, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उमाचरण प्रसाद साहू, धर्मप्रकाश, बालगोविंद साहू, उपाध्यक्ष संजय कुमार साहू, श्याम सुंदर साहा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर और दानवीर भामाशाह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की.जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमें समाज को मजबूत करना है और दानवीर भामाशाह के बताए मार्ग पर चलते हुए समाज के लिए काम करना है. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि दानवीर भामाशाह की तरह हमें भी समाज के उत्थान के लिए दान करना चाहिए. उपाध्यक्ष ने कहा कि हमारे अंदर भामाशाह का डीएनए है. मुख्य अतिथि सांसद ढुलू महतो ने दानवीर भामाशाह की जीवनी पर प्रकाश डाला. जब महाराणा प्रताप मुगलों से लड़ रहे थे, उस समय भामाशाह ने अपना सर्वस्व दानकर मेवाड़ को बचाने का काम किया था. जब देश अंग्रेजों का गुलाम था, उस समय भी हमारे समाज के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता आंदोलन को नेतृत्व प्रदान कर देश को आजाद करवाया था. उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि सभी एकजुट होकर समाज को मजबूत करें. मौके पर हरगौरी साहू, संरक्षक ब्रजनंदन साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता, सांगठनिक सचिव प्रवीण साहू, युवा विंग के अध्यक्ष मनोज साहू, शिवनाथ साहू, टफकोन टीएमटी के निदेशक मोहन प्रसाद साव, रामलखन गुप्ता, डॉ ज्ञान प्रकाश, संजय कुमार साव, कृष्णा साव, बासुदेव साहू, प्रमोद साहू, सुजीत साव को समाज में योगदान देने के लिए बुके और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है