Giridih News :पिकअप वैन की चपेट में आने से गन्ना पेरने की मशीन क्षतिग्रस्त

Giridih News :बेंगाबाद-मधुपुर एनएच मुख्य मार्ग फिटकोरिया के पास रविवार की शाम गन्ने के जूस की अस्थायी दुकान में अनियंत्रित पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी. पिकअप की टक्कर से गन्ना पेरने की मशीन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.

By PRADEEP KUMAR | June 22, 2025 10:06 PM

बेंगाबाद-मधुपुर एनएच मुख्य मार्ग फिटकोरिया के पास रविवार की शाम गन्ने के जूस की अस्थायी दुकान में अनियंत्रित पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी. पिकअप की टक्कर से गन्ना पेरने की मशीन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. किसी तरह दुकानदार ने भागकर अपनी जान बचायी. बताया जाता है कि कर्णपुरा पंचायत के भोजदाहा गांव निवासी मो इस्तेखार ने फिटकोरिया पेट्रोल पंप के पास गन्ने का जूस बेचने के लिए अस्थायी दुकान लगायी था. रविवार शाम मधुपुर से गिरिडीह की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसके ठेले में जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद पिकअप चालक वाहन सहित भाग निकला. गनीमत रही कि मौके पर कोई ग्राहक नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. घटना की जानकारी बेंगाबाद पुलिस को भी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है