मैट्रिक परीक्षा में सफल बच्चों को मिला सम्मान

घोड़थंभा (बसडूबिया) में संचालित एलिट इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को सीबीएसई की मैट्रिक परीक्षा में शामिल बच्चों तथा विद्यालय के टॉप टेन बच्चों को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 1:12 AM

खोरीमहुआ.

घोड़थंभा (बसडूबिया) में संचालित एलिट इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को सीबीएसई की मैट्रिक परीक्षा में शामिल बच्चों तथा विद्यालय के टॉप टेन बच्चों को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. निदेशक रविंद्र चौधरी के नेतृत्व में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी गयी. 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को मेडल दिया और प्रशस्ति दिया गया. स्कूल के प्रिंस कुमार सिंह और शुभम मोदी ने 94.2 प्रतिशत, अभिषेक कुमार ने 94 प्रतिशत, निरंजन यादव ने 92.4 प्रतिशत, कौशल कुमार 90 प्रतिशत, दिनेश यादव 89 प्रतिशत, दिव्या कुमारी ने 89 प्रतिशत, रौशन साव व अमित कुमार ने 87 प्रतिशत तथा रौनक कुमार ने 86 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय, माता पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. मौके पर प्रधानाचार्य प्रकाश कुमार राय, संयोजक मदन कुमार विश्वकर्मा, शिक्षक किशोर प्रशाद, रियाज खान, संतोष कुमार, मोहन कुमार, पिंटू यादव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version