Giridih News: एसएससी क्लब बहादुरपुर ने जीता फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच

Giridih News: उद्घाटन मैच हुसैन क्लब खरपोका उपर टोला और एसएससी क्लब बहादुरपुर के बीच खेला गया. कड़ी टक्कर वाले इस मुकाबले में एसएससी क्लब बहादुरपुर ने 1-0 से जीत दर्ज की. मंच संचालन दिलीप हांसदा ने किया.

By MAYANK TIWARI | August 29, 2025 11:56 PM

शिव शक्ति स्पोर्टिंग क्लब बहादुरपुर खुखरा की ओर से शुक्रवार को दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाट मुख्य अतिथि खुखरा के पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक ने किया.मौके पर सोमनाथ पांडेय, बहादुरपुर के मांझी हड़ाम रमेश बेसरा एवं दीनू बेसरा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उद्घाटन मैच हुसैन क्लब खरपोका उपर टोला और एसएससी क्लब बहादुरपुर के बीच खेला गया. कड़ी टक्कर वाले इस मुकाबले में एसएससी क्लब बहादुरपुर ने 1-0 से जीत दर्ज की. मंच संचालन दिलीप हांसदा ने किया. निर्णायक की भूमिका में बिरालाल सोरेन रहे. जबकि दिनेश हांसदा ने टीम मैनेजर की जिम्मेदारी निभाई. मौके पर रामजीत टुडू, अजित हांसदा, संजय बेसरा, राजेश मुर्मू, चरकू सोरेन, योगेश बेसरा, पतिराम बेसरा, राजू कोल्ह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है