Giridih News :स्थापना दिवस पर सभी पंचायत में विशेष ग्राम सभा 11 से 15 तक
Giridih News :झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य की सभी पंचायतों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन 11 से 15 नवंबर तक होगा. इसकी सफलता को लेकर गावां प्रखंड कार्यालय के सभागार में रविवार को बैठक हुई. मुख्य रूप से बीडीओ महेंद्र रविदास व सीओ अविनाश रंजन उपस्थित थे.
स्थापना दिवस समारोह के दौरान पंचायत स्तरीय विशेष ग्रामसभा व रोजगार दिवस पर मनरेगा, ग्रामीण आवास, जल छाजन व जेएसएलपीएस की योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. बीडीओ महेंद्र रविदास ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर प्रखंड की सभी पंचायत में पांच दिवसीय विशेष ग्राम सभा व रोजगार दिवस मनेगा. कहा कि कार्यक्रम में प्रभात फेरी, विशेष ग्राम सभा व रोजगार दिवस, सम्मान व शपथ ग्रहण समारोह होगा. मनरेगा से जुड़ी योजनाओं, ग्रामीण आवास के तहत पीएम आवास, अबुआ आवास के लाभुकों का गृह प्रवेश व अन्य लाभ भी दिया जायेगा. मौके पर बीपीओ विनय कुमार, बीपीआरओ सतीश चौधरी, एई संतोष कुमार, पप्पू राय, मो रिजवान, संतोष रविदास, नंदकिशोर सिन्हा, मकसूद आलम, मुन्नी कुमारी, अमित कुमार, गुरुसहाय रविदास, रवींद्र बरनवाल, राकेश कुमार, दीपक कुमार, नकुल दास, पवन मंडल, वीरेंद्र रजक, राजेंद्र रविदास समेत अन्य मौजूद थे.
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को ले विशेष बैठक
प्रखंड सभागार सरिया में रविवार को झारखंड के 25वें स्थापना दिवस पर आयोजित होने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम व अन्य मुद्दों को लेकर विशेष बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ ललित नारायण तिवारी व संचालन संजय बरनवाल ने किया. बैठक में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जन-कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने, ग्रामीण विकास को गति देने और पंचायत स्तर पर योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन पर विस्तृत चर्चा हुई. बीडीओ ने कर्मियों को योजनाओं के प्रचार-प्रसार और कार्यान्वयन में सक्रिय सहयोग देने का निर्देश दिया. मौके पर प्रखंड के सभी मुखिया, बीपीआरओ, बीपीओ, बीसी (पीएमएइजी), बीपीएम (जेएसएलपीएस), पंचायत सचिव, जीआरएस सहित अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
