Giridih News :अनक्लेम्ड डिपॉजिट पर विशेष शिविर का आयोजन 28 को
Giridih News :अनक्लेम्ड डिपॉजिट से संबंधित जागरूकता और निस्तारण के उद्देश्य से एक जिला स्तरीय विशेष शिविर 28 नवंबर को नगर भवन गिरिडीह में आयोजित किया जायेगा. वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस), भारत सरकार के निर्देशानुसार आयोजित होनेवाले इस शिविर का उद्घाटन डीसी रामनिवास यादव करेंगे.
शिविर में जिला में स्थित बैंकों के प्रतिनिधि अपने बैंकों में पड़े निष्क्रिय या अनुपयोगी खातों, सावधि जमा, पीपीएफ और अन्य जमा योजनाओं की स्थिति की जानकारी देंगे. इन खातों से जुड़ी धनराशि की प्राप्ति के लिए जरूरी प्रक्रिया से सभी को अवगत करायेंगे.
लोगों को जागरूक करना उद्देश्य : एलडीएम
इस बाबत अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) गिरिडीह अमृत चौधरी ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य आम लोगों को उन जमा राशियों को लेकर जागरूक करना है जो लंबे समय से उनके या उनके परिजनों के बैंक खातों में निष्क्रिय पड़ी है. उन्होंने जिले के सभी लोगों से आग्रह किया कि वे अपने पुराने खातों, जमा योजनाओं या मृतक परिजनों के खातों से संबंधित जानकारी लेकर शिविर में आएं. इस तरह के शिविरों के माध्यम से बैंकिंग क्षेत्र में पारदर्शिता बढ़ेगी और जनता की पूंजी पुनः सक्रिय वित्तीय प्रणाली में लौट सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
