Giridih News : अपराध नियंत्रण को ले पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी ने की बैठक

Giridih News : लंबित मामलों के निपटारे और एंटी-क्राइम चेकिंग पर विशेष जोर

By MANOJ KUMAR | June 19, 2025 12:31 AM

Giridih News : गिरिडीह एसपी कार्यालय परिसर में बुधवार को अपराध नियंत्रण को लेकर क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. अध्यक्षता गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने की. बैठक में जिले भर के थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक और डीएसपी स्तर के अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में एसपी डॉ कुमार ने जिले में बढ़ते अपराध पर चिंता जतायी और नियंत्रण के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये. कहा कि थानों में जो भी पुराने मामले लंबित हैं, उनका त्वरित निष्पादन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाये. मामलों के निपटारे में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एसपी ने निर्देश दिया कि थानों में आने वाली महिला फरियादियों के साथ सौम्य और संवेदनशील व्यवहार किया जाए. उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए. अपराध की रोकथाम के लिए एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को नियमित रूप से एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सक्रिय गश्ती और सतर्कता से ही आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगायी जा सकती है. इसके साथ ही उन्होंने पुराने अपराधियों पर कड़ी नजर रखने और उनकी गतिविधियों की निगरानी करने को भी कहा. बैठक में सिटी डीएसपी नीरज कुमार सिंह, डीएसपी टू कौसर अली, साइबर डीएसपी आबिद खान, सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, बगोदर-सरिया एसडीपीओ धनंजय राम, डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार, डुमरी इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है