Giridih news: बारिश में बही अस्थायी पुल की मिट्टी, आवागमन बाधित

Giridih news: ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीण हरि यादव, प्रकाश यादव, पप्पू कुमार आदि ने बताया कि इससे रास्ते से गुजरने वाले स्कूली बच्चों को काफी कठिनाई हो रही है.

By MAYANK TIWARI | September 14, 2025 1:27 AM

तिसरी प्रखंड के पिपरटांड़ का पुल हाल ही में हुई भारी बारिश में पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था. पुल टूटने के बाद लगभग 10 गांव के लोगों का आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया है. ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास से पुल पर कच्ची मिट्टी डालकर अस्थायी रास्ता बनाया था. इधर, दो दिन पहले हुई बारिश से मिट्टी पूरी तरह बह गयी. इससे आवागमन बाधित हो गया है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीण हरि यादव, प्रकाश यादव, पप्पू कुमार आदि ने बताया कि इससे रास्ते से गुजरने वाले स्कूली बच्चों को काफी कठिनाई हो रही है. मरीजों और बुजुर्गों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि सूचना के बाद भी अधिकारियों ने पुल की मरम्मत या पुनर्निर्माण की कोई पहल नहीं की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है