Giridih News: दिन दहाड़े महिला के गले से चेन छीनकर बाइक सवार फरार

Giridih News: पुराना जीटी रोड सांई मंदिर के पास अटका की तरफ से आ रही एक बाइक पर सवार दो लोग शिक्षिका मंजु देवी के पास पहुंचते ही गले का चेन छिनतई कर बगोदर चौक होते हुए हजारीबाग की ओर फरार हो गये.

By MAYANK TIWARI | November 11, 2025 9:05 PM

बगोदर थाना क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की घटना होने का मामला सामने आया है. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. बताया जाता है कि बगोदर की सेवानिवृत्त शिक्षिका मंजु देवी स्कूल से लौट रही थीं. पुराना जीटी रोड सांई मंदिर के पास अटका की तरफ से आ रही एक बाइक पर सवार दो लोग शिक्षिका मंजु देवी के पास पहुंचते ही गले का चेन छिनतई कर बगोदर चौक होते हुए हजारीबाग की ओर फरार हो गये. इधर चेन स्नैचिंग की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. मामले में बगोदर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने कहा कि घटना हुई है. सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. जल्द ही उचक्कों को धर दबोचा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है