वन विभाग की जमीन पर लगे पेड़ों की हो रही तस्करी

अकेसिया का पेड़ काटकर बिहार ले जा रहे तस्कर

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 12:57 AM

बेंगाबाद.

गोलगो पंचायत के बुढिकुरा जंगल में वन विभाग की जमीन पर लगे अकेसिया के पेड़ों की अंधाधुंध कटाई जारी है. पेड़ काटकर तस्कर इसे ट्रैक्टर से बिहार के विभिन्न आरा मिलों में खपा रहे हैं. वन विभाग द्वारा आवश्यक पहल नहीं किए जाने से जंगल के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. बताया जाता है कि बुढिकुरा जंगल में वन विभाग ने वर्षों पूर्व अकेसिया के पौधे लगाये गये थे. अब यह पौधे विशाल पेड़ बन गये हैं. पेड़ों से जंगल व पहाड़ी इलाके की सुंदरता बढ़ गयी है, वहीं भूमि का क्षरण भी रुक गया है. आसपास के ग्रामीण इस जंगल से काफी लाभान्वित हो रहे हैं. वर्तमान में बड़े-बड़े पेड़ों पर लकड़ी तस्करों की गिद्ध दृष्टि पड़ गयी और वह बेशकीमती पेड़ों की तस्करी शुरू कर दी. शुरुआत में एक दो पेड़ों की कटाई की. इसके बाद विभागीय उदासीनता के कारण इन दोनों अंधाधुंध कटाई की जा रही है. कटे पेड़ों को पतरो नदी पार कर बिहार में सप्लाई की जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार पेड़ों के कट जाने से पुनः यह इलाका बंजर हो जायेगा और उन्हें परेशानी होगी. ग्रामीणों ने वन विभाग से आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.

शुरू होगा छापेमारी अभियान :

फॉरेस्टर दिवाकर तांती का कहना है कि शीघ्र छापेमारी अभियान शुरू किया जायेगी. पेड़ों को काटने वाले गिरोह को चिह्नित करते हुए विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version