Giridih News :तालाब में डूबने से छह वषीय बच्चे की मौत

Giridih News :पचंबा थाना क्षेत्र के रानीखावा में शुक्रवार की सुबह छह वर्षीय कुलदीप साव की मौत हो गयी. बच्चा घर के पास स्थित तालाब में डूब गया. सदर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

By PRADEEP KUMAR | November 14, 2025 9:09 PM

स्थानीय लोगों के मुताबिक कुलदीप सुबह किसी काम से तालाब की ओर गया था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह सीधे गहरे पानी में चला गया. आसपास मौजूद लोगों ने उसे डूबते देखा, तो उसे पानी से बाहर निकाला और सदर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक उसकी चुकी थी. सदर अस्पताल में मौत की पुष्टि होने के बाद कुलदीप के परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को लेकर घर लौट गये. परिजनों ने घटना को लेकर किसी तरह की जानकारी देने से इंकार कर दिया.

पुलिस को नहीं दी गयी सूचना

इधर, पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी है. उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी जुटायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है