Dhanbad News: बीबीएमकेयू में बजट की कमी के कारण स्पोर्ट्स के छह इवेंट रद्द

Dhanbad News: अधिकारियों की माने तो विवि में खेल मद में इतना पैसा नहीं है कि सभी खेलों का आयोजन कर सके. इसलिए इन खेलों को सूची से बाहर कर दिया गया है. हालांकि फुटबॉल के संबंध में बताया जा रहा है कि इसे रखा गया था. बीएसके कॉलेज, मैथन को इंटर कॉलेज प्रतियोगिता की मेजबानी दी गयी थी. प्रतियोगिता 18 और 19 सितंबर को होनी थी, लेकिन किसी कॉलेज द्वारा शामिल होने में रुचि नहीं दिखाने के कारण इसे टाल दिया गया.

By MAYANK TIWARI | September 16, 2025 1:53 AM

वर्ष 2038 में होने वाले ओलंपिक को लेकर जहां हमारा देश मेजबानी की दावेदारी कर रहा है. इसे लेकर पूरे देश में खेलों के लिए माहौल बनाया जा रहा है. राज्य में सरकार खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘खेलो झारखंड’ अभियान के माध्यम से खेल को बढ़ावा दे रही है. वहीं दूसरी ओर धनबाद और बोकारो के छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने वाले बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में खेल आयोजनों में कटौती की जा रही है. यह कटौती इसलिए की जा रही है क्योंकि छात्रों से खेल मद में मिलने वाले शुल्क से आयोजन का बजट पूरा नहीं हो पा रहा है. इस वजह से बीबीएमकेयू प्रशासन ने छह खेलों की इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं का आयोजन रद्द कर दिया है. हालांकि इस संबंध में कोई अधिकारी कुछ भी बोल नहीं रहा है, लेकिन दबी जबान इन छह खेलों की प्रतियोगिताओं को रद्द करने की वजह बजट की कमी स्वीकार रहे हैं. जिन खेलों का इस वर्ष (2025-26) में आयोजन नहीं होगा, उन खेलों में फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, शूटिंग, टेबल टेनिस और ई-स्पोर्ट्स शामिल हैं.

संशोधित स्पोर्ट्स कैलेंडर से गायब हुए ये खेल

बीबीएमकेयू प्रशासन द्वारा वर्ष 2025-26 का संशोधित स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी किया गया है. इस संशोधित स्पोर्ट्स कैलेंडर में फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, शूटिंग, टेबल टेनिस और ई-स्पोर्ट्स गायब हैं. नये कैलेंडर में 16 खेलों को जगह दी गयी है. इससे पहले 11 जुलाई 2025 को विश्वविद्यालय का स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी किया गया था. इसमें रद्द किये गये इन छह खेलों सहित कुल 22 खेलों की सूची शामिल थी. इस संबंध में अधिकारियों की माने तो विवि में खेल मद में इतना पैसा नहीं है कि सभी खेलों का आयोजन कर सके. इसलिए इन खेलों को सूची से बाहर कर दिया गया है. हालांकि फुटबॉल के संबंध में बताया जा रहा है कि इसे रखा गया था. बीएसके कॉलेज, मैथन को इंटर कॉलेज प्रतियोगिता की मेजबानी दी गयी थी. प्रतियोगिता 18 और 19 सितंबर को होनी थी, लेकिन किसी कॉलेज द्वारा शामिल होने में रुचि नहीं दिखाने के कारण इसे टाल दिया गया.

कब होगा कौन सा खेल

सितंबर से लेकर दिसंबर 2025 तक इंटर कॉलेज स्तरीय प्रतियोगिताएं करायी जायेंगी. आर्चरी की इंटर कॉलेज स्तरीय प्रतियोगिता 23 और 24 सितंबर को चास कॉलेज में होगी, कबड्डी 23 और 24 सितंबर को आरएस मोर कॉलेज में, योग की इंटर कॉलेज प्रतियोगिता छह अक्तूबर को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में, जूडो 10 और 11 अक्तूबर को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में, वॉलीबॉल प्रतियोगिता 14 और 15 अक्तूबर को केबी कॉलेज बेरमो में, कुश्ती 15 और 16 अक्तूबर को आरएस मोर कॉलेज में, भारोतोलन व पावर लिफ्टिंग 18 और 19 नवंबर को कतरास कॉलेज में, बॉक्सिंग 20 और 21 नवंबर को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में, बास्केटबॉल 2 और 3 दिसंबर को बीएस सिटी में, क्रिकेट 2 से 5 दिसंबर को चास कॉलेज में, एथलेटिक्स 8 और 9 दिसंबर को पीके रॉय में, क्रॉस कंट्री रेस 9 दिसंबर को सिंदरी कॉलेज में, ताइक्वांडो 9 और 10 दिसंबर को डिग्री कॉलेज टुंडी में, खो-खो 11 और 12 दिसंबर को आरएसपी कॉलेज में और चेस की प्रतियोगिता 19 और 20 दिसंबर को आरएसपी कॉलेज में होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है