Giridih News: धूमधाम से मनी सिस्टर मारिया व सिस्टर निरोला की सिल्वर जुबली
Giridih News:
शनिवार को निर्मला बालिका उवि महेशमुंडा में सिस्टर के कार्यकाल के 25 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में सिस्टर मारिया गोरैती व सिस्टर निरोला का सिल्वर जुबली समारोह आयोजित किया गया. समारोह की अगुआई कर रहे फादर मशीचरण एवं फादर दानियल की अगुआई में सर्वप्रथम प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. उन्होंने कहा कि 25 वर्ष पहले परमेश्वर ने सिस्टर को अपनी सेवा के लिए चुना. इस समर्पण की भावना के साथ सिस्टर ने प्रभु की इच्छा को स्वीकार किया और अपने जीवन को पूर्ण रूप से उसकी सेवा में समर्पित कर दिया. इन वर्षों में सिस्टर ने अनेक स्थानों पर जाकर प्रेम, करुणा और नम्रता का प्रकाश फैलाया. उनकी सेवा ने बच्चों, युवाओं, परिवारों और समुदायों को नई आशा दी है. सिस्टर ने न केवल शिक्षण और आध्यात्मिक मार्गदर्शन दिया, बल्कि टूटे हुए दिलों, बीमारों और संघर्ष में पड़े लोगों के लिए भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
