Giridih News: श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने किया वस्त्र का वितरण

Giridih News: श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा सदगुरु मां के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जरूरतमंद बच्चियों के बीच दो–दो सेट नये वस्त्रों का वितरण किया गया.

By MAYANK TIWARI | August 30, 2025 12:03 AM

श्री कबीर ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा सदगुरु मां के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जरूरतमंद बच्चियों के बीच दो–दो सेट नये वस्त्रों का वितरण किया गया. इस अवसर पर सद्गुरु मां ने कहा कि मां ज्ञान कौशलम के संचालन से बहनों को प्रशिक्षण प्रदान कराया जा रहा है. ताकि वे स्वावलंबी होकर आत्मनिर्भर बनें. ट्रस्ट परिवार “खुशियां बांटो ” के संकल्प के तहत अलग-अलग सेवा प्रकल्प में संलग्न है. वस्त्र वितरण कार्यक्रम में साध्वी गीता भारती, साध्वी योग भारती, नर्मदा बहन, कैलाश बहन, मीनू बहन, सोनी बहन, साल्वी बहन, संगीता बहन, श्रीराम विश्वकर्मा, बाबूलाल मौर्य, दीपक भाई, चंद्रभूषण भाई व ट्रस्ट के अन्य कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है