Giridih news: जमुआ में काम में लापरवाही करने पर 36 जल सहिया को शो-कॉज
Giridih news: पत्र में कहा गया है कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम पाया गया कि आप लोगों द्वारा विभाग द्वारा निर्देशित कार्य के निष्पादन में रुचि नहीं ली जा रही है.
जमुआ पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय के कनीय अभियंता चंदन कुमार ने 36 जल सहिया को पत्र जारी कर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. पत्र में कहा गया है कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम पाया गया कि आप लोगों द्वारा विभाग द्वारा निर्देशित कार्य के निष्पादन में रुचि नहीं ली जा रही है. इसके चलते विभाग को संतोषजनक रिपोर्ट नहीं जा पा रहा है. आप लोगों को गांव में महिलाएं के साथ बैठक कर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को स्वच्छता से संबंधित जानकारी देते हुए फोटो शेयर करना था. साथ ही जल नल योजना की आपके ग्राम में क्या स्थिति है? सभी लोग शौचालय का प्रयोग कर रहे हैं या नहीं? इन विषयों पर कार्य करने का जिम्मेदारी जल सहिया को दी गयी थी, परंतु आप लोगों की उदासीनता के कारण विभाग को काफी झेलने पड़ रही है.
इन जल सहियाओं को किया गया शो-कॉज
पिंकी कुमारी देवी- चांदडीह, गीता देवी- कराहाडीह, संगीता देवी-हारोडीह ,वर्षा देवी-कारीचट्टान, मधु देवी-एकतरा, चंद्रिका देवी- राजगढ़ , सरिता-सिमराटांड़, पिंकी देवी-कसियाडीह, बच्ची देवी-लेदरवाराडीह ,रेखा देवी-संतरायडीह, बालिका कुमारी-तरडीहा ,सोनिया खातून-धोथो, राबिया खातून-कारोडीह, रेहाना परवीन-नईटांड़, अजीना खातून-नीमापहरी , गुड़िया देवी- कुरूमडीहा, तमिना खातून- तेतरियामो, रेखा देवी-गमहराडीह, बबिता देवी-नावाडीह , कमला देवी-पिंडरसोत, कमला देवी-बरवाडीह, ललिता देवी-तेजपुर, पिंकी देवी-रेम्बा नीरो, द्रौपदी देवी-बरमसिया, बिमला देवी-नैयाडीह, मुन्नी देवी-प्राचीडीह, शिशु भारती- धुरैता, सुमन देवी-नावाडीह, रेखा देवी- कोड़ाडीह, पिंकी देवी-सिरसिया, सोनी राज प्रिया -गरडीह , रुकसाना परवीन-मझिलाडीह, करीना देवी-गोबिंदपुरा, आरती वर्मा- बारोंटांड़, ख़ेमिया देवी-तारा माधुरी देवी-दानूटांड़.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
