Giridih News :विश्व बधिर क्रिकेट लीग में दुबई में भाग लेंगे बेंगाबाद के शोएब

Giridih News :दुबई में 30 अप्रैल से शुरू हो रहे विश्व बधिर क्रिकेट लीग में बेंगाबाद के घुठिया गांव निवासी शोएब अख्तर भाग लेंगे. इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी है.

By PRADEEP KUMAR | April 27, 2025 10:49 PM

दुबई में 30 अप्रैल से शुरू हो रहे विश्व बधिर क्रिकेट लीग में बेंगाबाद के घुठिया गांव निवासी शोएब अख्तर का अपना परचम लहरायेंगे. विश्व स्तरीय लीग में शोएब का चयन होने से क्षेत्र के खेल प्रेमियों व परिजनों में खुशी की लहर है. वे अपने टीम के साथ रांची से दुबई के लिए दो दिन पूर्व रवाना हो चुके हैं. जानकारी देते हुए शोएब अख्तर के पिता ग्राम रोजगार सेवक मो हासिम हुसैन ने बताया वे मूक-बधिर होने के बाद भी वे क्रिकेट खेल में दिलचस्पी रखते थे. कुछ साल पूर्व उसका चयन झारखंड डीफ टीम में हुआ था. वे ईस्टर्न जोन के साथ-साथ एशिया कप में भारत की ओर से खेल चुके हैं. दुबई में वे तीन मई तक आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे. फिटकोरिया पंचायत की मुखिया तरन्नुम प्रवीण ने कहा प्रतिभा है तो कोई भी परेशानी आपको आगे जाने से नहीं रोक सकता है. मौके पर मो शहनवाज, मो अयुब, मो मेराज, इंजमामुल, मौसम, खुशनवाज सहित अन्य ने उन्हें बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है