Giridih news: अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय
Giridih news: शांति समिति के सभी सदस्यों से शांतिपूर्वक वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने का अनुरोध किया. इसके अलावा उन्होंने आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा, साफ-सफाई, बिजली-पानी, यातायात और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था दुरुस्त रखने का दिया निर्देश. इसके अलावा उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि सूचना तंत्र को मजबूत रखें, किसी भी प्रकार की कोई जानकारी मिलने पर तुरंत एक्शन लें.
अनुमंडल कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रभारी एसडीएम संतोष गुप्ता की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में दुर्गापूजा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर शांति समिति के सदस्यों और संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की गई. इस दौरान एसडीएम एवं एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने कई अहम निर्देश दिए. साथ ही शांति समिति के सभी सदस्यों से शांतिपूर्वक वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने का अनुरोध किया. इसके अलावा उन्होंने आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा, साफ-सफाई, बिजली-पानी, यातायात और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था दुरुस्त रखने का दिया निर्देश. इसके अलावा उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि सूचना तंत्र को मजबूत रखें, किसी भी प्रकार की कोई जानकारी मिलने पर तुरंत एक्शन लें. उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा और आगामी अन्य पर्व त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हों. कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई हिंसा और उपद्रव की घटना नहीं हो. वहीं डीजे नहीं बजाने, अवैध शराब चुलाई के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. बैठक में इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, डुमरी सीओ शशिभूषण वर्मा, पीरटांड़ सीओ ऋषिकेश मरांडी, डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार, खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, मधुबन थाना प्रभारी संजय यादव, पीरटांड़ थाना प्रभारी दिपेश कुमार, जामतारा दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष प्रशांत जायसवाल, जिप सदस्य बैजनाथ महतो, उप प्रमुख उपेंद्र महतो, पीरटांड़ उप प्रमुख महेन्द्र महतो, सांसद अनुंमडल प्रतिनिधि छक्कन महतो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल, बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो, युवा कांग्रेस जिला महासचिव सरफराज अहमद, झामुमो नेता पंकज कुमार, मुखिया सुबोध यादव, जितेंद्र दास, अर्जुन महतो, खेमलाल महतो, गंगाधर महतो, डुमरचंद महतो, राजकमल महतो, असलम अंसारी, भरत सेठ, केदार महतो, संजीत चेतानी, खुर्शीद अंसारी, विधायक प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो, पंसस अखिलेश राणा, विवेक कुमार, भुनेश्वर दास, निरंजन कुमार, सुभाष महतो, अनिल रजकआदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
