Giridih news: करंट लगने से सात वर्षीय बच्चे की मौत

Giridih news: मुखिया ने बताया कि साबिर अंसारी का दो तल्ला मकान है. लोग नीचे घर में रहते हैं. बच्चा खेलने के लिए दो तल्ला मकान के ऊपर चला गया. खेल के दौरान बिजली की तार को खींच दिया. नंगा तार रहने के कारण उसे करंट लग गया.

By MAYANK TIWARI | September 11, 2025 1:36 AM

बिरनी प्रखंड के भलुवा विशनपुरा गांव निवासी साबिर अंसारी के सात वर्षीय पुत्र सुफियान अंसारी की मौत घर में लगा बिजली तार की चपेट में आने से बुधवार की दोपहर लगभग एक बजे हो गयी. बच्चे की मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही बाराडीह मुखिया सहदेव यादव मृतक के घर पहुंचे और दुख व्यक्त किया. मुखिया ने बताया कि साबिर अंसारी का दो तल्ला मकान है. लोग नीचे घर में रहते हैं. बच्चा खेलने के लिए दो तल्ला मकान के ऊपर चला गया. खेल के दौरान बिजली की तार को खींच दिया. नंगा तार रहने के कारण उसे करंट लग गयी. घर के लोग ऊपर गये और उसकी स्थिति देखी, तो लाइन काटी, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी. मृतक का पिता मुंबई में ट्रक चलता है. उसके आने के बाद शव को मिट्टी दी जायेगी. मौके पर श्रीराम यादव, बाराडीह पंचायत उप मुखिया नारायण यादव, अर्जुन यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है