Giridih News :आज से शुरू होगा सेवा अधिकार सप्ताह : डीसी

Giridih News :डीसी सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव ने जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की. इस दौरान डीसी ने कहा कि 21 नवंबर से 28 नवंबर तक सेवा का अधिकार सप्ताह का आयोजन किया जायेगा.

By PRADEEP KUMAR | November 20, 2025 11:25 PM

इल कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन न संचालन को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया तथा अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक कराते हुए ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ अवश्य दें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित तिथि को शिविर का आयोजन कर सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आमजनों को ऑन स्पॉट दिलाना सुनिश्चित करें.

अर्हता प्राप्त लोग योजना का लाभ से नहीं रहें वंचित

शिविर के तहत अर्हता प्राप्त व्यक्तियों को योजना का लाभ से वंचित नहीं रहना पड़े, इसका पूरा ध्यान रखा जाये. शिविर में सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाये ताकि सरकार की योजनाओं को लेकर लोगों में जागरूकता आ सके और वे योजनाओं का सीधा लाभ ले सकें. डीसी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सेवा का अधिकार सप्ताह “* कार्यक्रम के माध्यम से सभी पंचायतों के वंचित लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ते हुए लाभान्वित करना हमारी प्रमुख प्राथमिकता होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है