Giridih News :रांची-दुमका मुख्य सड़क पर जल जमाव देख बगोदर विधायक ने अधिकारियों को लगायी फटकार
Giridih News :रांची-दुमका मुख्य सड़क पर सरिया-बागोडीह मोड़ के समीप बने गड्ढे और जल जमाव की सूचना पर विधायक नागेंद्र महतो बुधवार को निरीघण के पहुंचे. उन्होंने एसडीएम संतोष गुप्ता, नगर प्रबंधक शशि प्रकाश, आरसीडी के अधिकारी अमित टुडू, जेई अमित कुमार के साथ स्थानीय लोगों की समस्या सुनी.
रांची-दुमका मुख्य सड़क पर सरिया-बागोडीह मोड़ हो गये हैं कई गड्ढे
सरिया. रांची-दुमका मुख्य सड़क पर सरिया-बागोडीह मोड़ के समीप बने गड्ढे और जल जमाव की सूचना पर विधायक नागेंद्र महतो बुधवार को निरीघण के पहुंचे. उन्होंने एसडीएम संतोष गुप्ता, नगर प्रबंधक शशि प्रकाश, आरसीडी के अधिकारी अमित टुडू, जेई अमित कुमार के साथ स्थानीय लोगों की समस्या सुनी. इसके बाद विधायक व एसडीएम ने आरसीडी के अधिकारियों को शीघ्र प्राक्कलन तैयार कर लगभग एक किलोमीटर आरसीसी सड़क का निर्माण करने का निर्देश दिया. साथ ही नगर प्रबंधक से एनआरइपी से बात कर शीघ्र ही नाली का निर्माण की व्यवस्था करने की बात कही. इस दौरान विधायक ने पथ निर्माण विभाग के सचिव व उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर बात की.
हल्की बारिश में भी हो जाता है पानीहल्की बारिश होने पर भी यहां घुटने पर पानी जमा हो जाता है. इसका मुख्य कारण सड़क के किनारे बने नाली के आउटलेट नहीं होना है. इससे आवागमन ठप हो जाता है. लोगों ने बताया कि दो दिन पूर्व एक बाइक सवार गड्ढे में गिर गया था. आये दिन छोटी-बड़ी घटनाएं होतीं रहतीं हैं. इस पर विधायक ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी. कहा कि तीन माह के अंदर इस सड़क का सुदृढ़ीकरण और नाली का निर्माण हर हाल पूरा करें. एसडीएम संतोष गुप्ता ने कहा कि आरसीडी और नगर पंचायत के अधिकारी कार्य करें. यदि किसी प्रकार की कोई परेशानी हो, तो उन्हें सूचित करें. वह समस्या समाधान के लिए हमेशा तैयार हैं. मौके पर भाजपा के हेमलाल मंडल, झामुमो के त्रिभुवन मंडल, डॉ रामजी प्रसाद, अरविंद कुमार, संतोष मोदी, आशीष तर्वे, सचिन साव, भुनेश्वर मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
