Giridih news: दुर्गापूजा को ले एसडीओ ने की विधि व्यवस्था संधारण व प्रशासनिक तैयारी की समीक्षा

Giridih news: बैठक में शांति समिति के सदस्य, गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी, पूजा समिति के अध्यक्ष-सचिव समेत डुमरी एसडीपीओ, सभी थाना प्रभारी, पुलिस अंचल निरीक्षक, बीडीओ डुमरी/पीरटांड, सीओ डुमरी/पीरटांड, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमरी उपस्थित थे.

By MAYANK TIWARI | September 24, 2025 1:04 AM

डुमरी एसडीओ संतोष गुप्ता ने दुर्गापूजा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण व प्रशासनिक तैयारी को लेकर शांति समिति के सदस्यों और संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने कई अहम निर्देश दिए. साथ ही शांति समिति के सभी सदस्यों से शांतिपूर्वक वातावरण में दुर्गापूजा मनाने का अनुरोध किया. इसके अलावा उन्होंने आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा, साफ-सफाई, बिजली-पानी, यातायात और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि सूचना तंत्र को मजबूत रखें, किसी भी प्रकार की कोई जानकारी मिलने पर तुरंत एक्शन लें. उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा और आगामी अन्य पर्व त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हो. कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई हिंसा और उपद्रव की घटना नहीं हो. बैठक में शांति समिति के सदस्य, गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी, पूजा समिति के अध्यक्ष-सचिव समेत डुमरी एसडीपीओ, सभी थाना प्रभारी, पुलिस अंचल निरीक्षक, बीडीओ डुमरी/पीरटांड, सीओ डुमरी/पीरटांड, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमरी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है