Giridih News : एसडीओ ने की घूस मांगे जाने की जांच

Giridih News : झामुमो नेता ने की थी शिकायत

By MANOJ KUMAR | July 12, 2025 11:34 PM

Giridih News : खोरीमहुआ के एसडीओ अनिमेष रंजन ने देवरी प्रखंड की हरियाडीह पंचायत में मनरेगा योजना की स्वीकृति देने के नाम पर बीपीओ व ग्राम रोजगार सेवक द्वारा घूस मांगे जाने की शिकायत की जांच की. इस क्रम में एसडीओ ने हरियाडीह पंचायत के दुलाभिठा गांव में शिकायत से जुड़े एक डोभा की जांच की. साथ ही बागवानी की योजनाओं की जानकारी ली और पंचायत सचिवालय में योजनाओं से संबंधित अभिलेखों का अवलोकन किया. उन्होंने प्रखंड व पंचायत कर्मियों को ठीक से योजनाओं का क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने शिकायतकर्ता झामुमो नेता पौलुष हांसदा से जानकारी ली. एसडीओ ने बताया कि शिकायत की जांच चल रही है. अभिलेखों का अवलोकन किया जा रहा है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. जांच में बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, मुखिया बाबूमणि सिंह आदि शामिल थे. इधर, इस मामले में एक बीडीओ सोशल साइट पर वायरल हो रहा है, जिसमें झामुमो नेता पौलुष हांसदा के द्वारा मनरेगा के बीपीओ निकेश कुमार व ग्राम रोजगार सेवक फारूक अंसारी पर घूस के रूप में राशि मांगने का आरोप लगाया गया है. हालांकि, प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है. वहीं, बीपीओ व ग्राम रोजगार सेवक ने योजना के नाम पर राशि मांगने के आरोप को निराधार बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है